मुंबई प्रान्त के कार्यकारिणी मंत्री भाजपा मंगेश कनौजिया ने किया पारिजात का दर्शन


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारतीय मोर्चा के मुम्बई प्रान्त कार्यकारणी के मन्त्री मंगेश कनौजिया के पारिजात वृक्ष के दर्शन करने जाते समय कस्बा बदोसरांय चौराहे पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य लल्ला प्रसाद कनौजिया  भाजपा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार पान्डेय राम सागर कनौजिया आलोक पिन्टू प्रहलाद कनौजिया अमित पान्डेय रामू संचित गुप्ता विजय अवस्थी एडवोकेट आदि द्वारा भब्य स्वागत किया गया ।तत्पश्चात मंगेश कनौजिया सैकडो सर्मथको के साथ पारिजात वृक्ष के दर्शन और पूंजन अर्चन कर मनवाॅछित फलो की प्राप्ति व विश्व मानव कल्याण की कामना किया ।
इसमौकेपर मोहम्मद शकी नेता अल्प संख्यक मोर्चा प्रदीप मौर्या आदि नेता साथ थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post