शिक्षक ने की पत्रकार से बदसलूकी


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
कोठी, बाराबंकी।थाना कोठी अन्तर्गत आज सुबह प्राथमिक विद्यालयों की हकीकत जानने गये एक टीवी चैनल के पत्रकार को काफी भारी पड़ गया। विद्यालय के शिक्षकों ने उसके साथ जमकर अभद्रता भी की और उसका कैमरा भी छीन लिया। पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर  कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार, थाना कोठी के कस्बा निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामसागर राजधानी से चलने वाले एक टीवी चैनल का स्थानीय संवाददाता है। प्राथमिक विद्यालय के खुलने के बाद वहां की हकीकत जानने के लिये श्रवण कुमार आज सुबह 9 बजे अपने एक मित्र के साथ में विकास खण्ड सिद्धौर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझियावां में पहुंचा तो वहां पर उसने देखा कि विद्यालय के अध्यापक छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से कुर्सी और मेज साफ करवा करके उसको रखवा रहे थे। जब पत्रकार ने उक्त दृश्य को अपने कैमरे में कैद करना चाहा तो वहीं पर मौजूद विद्यालय के शिक्षकों ने पत्रकार श्रवण कुमार से अभद्रता करने लगे और उसका कैमरा छीन लिया। इतना ही नही शिक्षकों ने कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकार मैने बहुत देखा है जाओ जो कुछ हमारा बिगाड़ना हो बिगाड़ लेना। वहां से अपमानित होकर पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की। पीड़ित पत्रकार   उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं इस घटना के बारे में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर से वार्ता की गयी तो उनका कहना था कि उक्त घटना मेरे संज्ञान में नही है। अगर ऐसी घटना घटी है तो शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post