सीतामढ़ी: डीघ विकासखंड के गंगा किनारे स्थित गांव फुलवरिया में बुधवार को जिलास्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश के बीच लोगों ने उत्साहपूर्वक पौधरोपण किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक विजय मिश्र, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर मनीष मिश्र, जिलाधिकारी विशाख जी, सीडीओ हरिशंकर, वनाधिकारी, ग्राम प्रधान देवीप्रसाद यादव सहित दयावंती पुंज मॉडल स्कूल सीतामढ़ी से आए बच्चों तथा सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने पीपल,यूकेलिप्टस,अमरूद,शीशम आदि के हजारों पौधे रोपित किए।
इस मौके पर ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेड़ों को लगाना बड़ी बात है परंतु रोपे गए पौधों की सुरक्षा करना उससे भी बड़ी बात है। उन्होंने उपस्थित कई गांव के जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से पौधे लगाने की अपील की तथा वनविभाग को पेड़ों की सुरक्षा करने व कटान का आदेश देने से पूर्व भली-भांति जांच पड़ताल करने का आग्रह किया। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण को ध्यान में रखकर उसे बंद कराने का आदेश देने का प्रस्ताव रखा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में हुए और हो रहे सोलर वाटर पंप,सोलर लाइट,हैंडपंप,विद्यालय,सड़क सहित कई विकास कार्यों को गिनाते हुए ज्ञानपुर को मॉडल विधानसभा बनाने की बात दोहराई। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति तथा उनके उत्साह पर हर्ष प्रकट करते हुए सभी से क्षेत्र गांव में पर्यावरण संतुलन व हरियाली के लिए बढ़ चढ़कर पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने बच्चों सहित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किताबों व नोटबुक में एक बच्चा एक वर्ष में करीब एक से दो पेड़ से बने कागज का प्रयोग करता है यानी जाने अनजाने आप लोग एक वर्ष में करीब दो पेड़ काट लेतेे हैं। अतः अपना कर्तव्य समझते हुए प्रतिवर्ष दो-तीन पेड़ लगाने की आदत डालें तभी पर्यावरण की सुरक्षा में हम अहम भूमिका निभा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की तरह परिषदीय विद्यालयों को विकसित व मॉडल करने हेतु जल्द ही प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच मॉडल स्कूल तैयार होने जा रहे हैं उनसे अन्य गांव के जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में कदम उठाने की प्रेरणा मिलेगी। अंत में जिला वनाधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर बीडीओ आजम अली,एडीओ पंचायत रविकांत ओझा,प्रिंसिपल राजकुमारी,प्रधान रविशंकर पांडेय,देवीप्रसाद हलवाई,सूर्यनारायण पांडेय,वनदरोगा रिचेश मिश्रा,राजाराम यादव,सूर्यबली यादव,विजय शंकर यादव सहित फॉरेस्ट टीम,बच्चे तथा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags:
uttar pradesh