अभी अभी: लालू पर रेल मंत्री रहते धांधली का आरोप, 12 ठिकानों पर पड़ा छापा, केस भी दर्ज

प्रतीकात्मक

पटना। लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। चारा घोटाला, जमीन विवाद के बाद अब वे होटल टेंडर के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबरों के मुताबिक सीबीआई ने लालू यादव के 12 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से छापेमारी शुरू की और केस भी दर्ज किया गया है।

दिल्ली, पटना, रांची, पुरी, गुरुग्राम में 12 ठिकानों पर जमकर छापेमारी हो रही है। 
ये छापेमारी साल 2006 में जब लालू यादव रेल मंत्री थे उस दौरान होटल आवंटन को लेकर कई घोटाले हुए हैं। इसी मामले को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की है। मामले में लालू यादव के बेटे, पत्नी और बेटी के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि  पहले से ही लालू यादव और उनके परिवार पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं।  

Post a Comment

Previous Post Next Post