सिंगर हरिहरन का अभिजीत को करारा जवाब, कहा-आपको ‘कुछ भी’ करना है तो शौचालय जाएं, ‘सोशल प्‍लेटफॉर्म गंदा न करें



कवरेज इण्डिया बालीवुड ।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने महिलाओं पर की गई अश्लील टिप्पणी के बाद ट्वीटर ने उनका एकाउंट सस्पेंड कर दिया था. अभिजीत की इन टिप्‍पण‍ियों का सिंगर सोनू निगम समेत कई लोगों ने समर्थन भी किया था ।

अब गायक हरिहरन ने अभिजीत के सोशल मीडिया पर प्रयोग की भाषा का विरोध किया है. हरिहरन ने कहा कि , ‘ हम जिस भाषा का इस्‍तेमाल अपने ड्रॉइंग रूम में करते हैं, उसे सड़क पर नहीं बोलते. हम पब्लिक में बात करते हुए अपनी भाषा पर विशेष ध्‍यान रखते हैं. ऐसे ही आप सोशल मीडिया पर किसी भी भाषा का इस्‍तेमाल नहीं कर सकते.’ उन्‍होंने कहा, ‘अगर आपको कुछ भी करना है तो आप टॉयलेट का इस्‍तेमाल करिए, आप प्‍लेटफॉर्म गंदे नहीं कर सकते.’

हरिहरन ने इस मुद्दे पर कहाकि , ‘इस देश में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, आप भी कह सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हमें सोशल मीडिया में अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए. मुझे लगता है कि यही मायने रखते हुए सही भाषा का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता था. सेलेब्रिटीज को हमारे देश में सुना जाता है, उन्‍हें लोग फॉलो भी करते हैं. ऐसे में यह हमारी जिम्‍मेदारी बन जाती है कि हम किस भाषा का इस्‍तेमाल करें.’

बीजेपी सांसद और एक्‍टर परेश रावल ने मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. उसी ट्वीट का समर्थन करते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने उसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि अरुंधति रॉय को कश्मीर में सेना द्वारा जीप में बांध कर घुमाया जाना चाहिए.


अभिजीत की महिलाओं पर की भद्दी टिप्‍पणी पर ट्विटर इंडिया ने उनका ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया. लेकिन वहीं अभिजीत के बचाव में दूसरे ही दिन प्‍लेबैक सिंगर सोनू निगम उतर गए और उन्‍होंने अपना ट्विटर अकाउंट खुद ही डिलीट कर लिया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post