जौनपुर।जनपद के पंवारा थाना क्षेत्र के 31 मई को सजई कला गाँव में उस समय अचानक अफरा - तफरी मच गया, जब गाँव में आयी बारात में मिठाई खाने के बाद दूल्हे समेत करीब चार दर्जन बाराती एवं घराती अचानक बीमार होते चले गए। सभी को आनन फानन में इलाज के लिए सी एच सी में भर्ती कराना पड़ा । इस घटना से पुरे गान में मायूसी छा गयी और इस घटना से शादी की रश्म पूरी नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार मछलीशहर थाना क्षेत्र के सराय यूसुफ़ गाँव निवासी सभाजीत यादव के लडके सर्वेश कुमार यादव की शादी पंवारा थाना क्षेत्र के सजई कला गाँव निवासी छत्तू राम यादव की लड़की सुनीता के साथ तय हुई थी । बुधवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धूम - धाम से बरात आयी जलपान के बाद जैसे ही द्वार चार की रस्म शुरू हुई घराती एवं बारातियो को पेट में दर्द एवं उल्टी की शिकायत शुरू हो गयी जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दूल्हा सर्वेश को भी इसी बीमारी की चपेट में आ गया , आनन - फानन में घरातियों ने 108 एम्बुलेंस एवं निजी साधन से तत्काल बीमार लोगो में 36 लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया एवं 8 लोगो को मछलीशहर पहुचाया गया। जिसमे बिन्दू 28 , विजय 6 , विश्वनाथ 30 , राजू गौतम 25 , अमरावती 55 , देव उपाध्याय 4 , खुशबू यादव 15 , जनार्दन उपाध्याय 32 , शिवम् उपाध्याय 18 , मीरा देवी यादव 45 , सन्तोष उपाध्याय 19 , अखिलेश उपाध्याय 20 , अभिषेक यादव 14 , राज कुमार 33 , अनूप मिश्रा 21 , अखिलेश शुक्ल 19 , काजल यादव 10 , सन्दीप यादव 30 , रेखा यादव 30 , संजना 4 , रोहित यादव 20 , रीनू यादव 20 , दिनेश यादव 18 , कोमल 10 , प्रिया 10 , फूलचंद्र 46 , राम कृष्ण 60 , लाल मणि 46 , सोनू यादव 16 , नन्दलाल उपाध्याय 57 , राज कुमार यादव 32 , माणिक चन्द्र 42 , रमेश कुमार यादव 18 , अनिल कुमार यादव 24 , दीपक कुमार 17 , आरती देवी 15 वर्ष समेत कुल 36 लोगो का सहरिया सामुदायिक केन्द्र पर तथा राजेश 25 , अजय कुमार 10 , विशाल 12 , सूरज 15 , शिवम् 10 गोरखनाथ 35 अशोक कुमार 40 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर तथा दूल्हे सर्वेश कुमार यादव 25 का मछलीशहर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है । सभी बीमार लोगो की हालत खतरे से बाहर बताई गई है । लोगो का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ0 संजय राय एवं सत्यलाल ने बताया कि रात में एका एक इतने मरीजो के पहुचने स्टाफ कम होने के कारण परेशानी हो गई थी अब सब की स्थिति सामान्य है थोड़ी देर देखने के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंवारा सन्तोष दीक्षित क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जया शांडिल्य भी रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँच कर बीमार लोगो के स्वास्थ के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की । दूल्हे के परिवार वालो ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है दूल्हे सर्वेश की तबियत ठीक होने पर दिन में शादी की रस्म निभाई जायेगी । क्षेत्र में लगन व्याह के सीजन में विषाक्त भोजन के सेवन से बीमार होने की यह दूसरी घटना है । इसके पूर्व विगत 22 अप्रैल को पंवारा बाजार से सुवंसा गई बारात में भी विषाक्त भोजन के सेवन से 48 लोग बीमार हो गए थे जिनका इलाज भी सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुआ था ।
Tags:
uttar pradesh
