लखनऊ-: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बिगड़ते देख विपक्ष योगी सरकार को घेर रहा है। प्रदेश में कई बड़ी ऐसी घटनाएं सामने आई है जिससे सरकार पर बराबर उंगली उठ रही है। जिस एक्शन से सरकार सत्ता में आई थी वो दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। अब सीएम योगी ने बीजेपी और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते दौरान एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें उन्होंने नाकारा अफसरों पर घेरे में लिया है।सीएम योगी ने नाकारा अफसरों के लेकर कहा है कि अब उनको निलंबित नहीं किया जाएगा सीधा बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अफसरों का प्रदर्शन सुधारने के लिए दो मौके दिए जाएंगे अगर इस दौरान उन्होंने अपने में सुधार किया तो ठीक है नहीं तो सीधा बर्खास्त किया जाएगा।उन्होंने बैठक के दौरान किसी घटना का तो जिक्र नहीं किया लेकिन इशारों इशारों में अपनी बात कह गए उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते है और वो ऐसी कौशिश भी कर रहे है लेकिन वो सफल नहीं हो पा रहे है। उन्होंने सभी नाकारा अफसरो को निशाने पर लेते हुए उन्हें चेतावनी दी है।
Tags:
uttar pradesh
