एअरलिफ्ट की तर्ज पर अक्षय की अगली फिल्म एक और सत्य घटना पर



कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क।


मुंबई: वर्ष 2016 में लगतार तीन सौ करोडी फिल्में देने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इस वर्ष लगातार फिल्में साइन करते जा रहे हैं। अपने डेट कैलेंडर को पूरी तरह मैनेज करने वाले अक्षय कुमार ने हाल ही में एक और फिल्म साइन की है, जो 27 वर्ष पूर्व हुए एक सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म का कथानक भी उनकी गत वर्ष प्रदर्शित ‘एअरलिफ्ट’ जैसा ही है, जहां वे एक बार फिर से लोगों को बचाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म 1989 के रानीगंत कोयला खदान के बचाव कार्य पर आधारित होगी। इस घटना में एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जे.एस.गिल ने अपनी जान पर खेलकर 64 लोगों की जान बचाई थी, जो कोयला खदान में फंसे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post