सर्वे में आये चौकाने वाले नतीजे,जानिए इस लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीटे मिलेंगी




नई दिल्ली-मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर टाइम्स नाउ-वीएमआर ने ओपिनियन पोल कराया है जिसमे नतीजे चौकाने वाले है सर्वे के नतीजे के अनुसार इस बार एनडीए को 2014 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें हासिल होंगी. साथ ही वोट प्रतिशत में भी इजाफा होगा.

जानिए किसको कितनी सीट्स मिलेंगी…
सर्वे के मुताबिक, अभी चुनाव कराए गए तो एनडीए को 342 सीटें आएंगी, वहीं वोट प्रतिशत 48 फीसदी रहेगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 336 सीटें आई थीं और वोट प्रतिशत 39 फीसदी रहा था. बीजेपी अकेले 284 सीटों पर जीतेगी तो वहीं पार्टी का वोट प्रतिशत 42 फीसदी होगा.
सर्वे के मुताबिक,यूपीए की 82 सीटें जा सकती हैं.2014 के लोकसभा चुनाव में यूपीए को 59 सीटें आई थीं, यानी उसे 23 सीटों का फायदा हो सकता है.

राज्यस्तरीय पार्टियों को होगा नुक्सान…
सर्वे में सबसे ज्यादा नुकसान दूसरी पार्टियों को होता दिख रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में अन्य पार्टियों के खाते में 148 सीटें गई थीं जबकि अभी चुनाव हुए तो उसे 29 सीटों का नुकसान होगा और 119 सीटों पर जीत मिलेगी.

सर्वे में पसंदीदा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए नरेंद्र मोदी को 59.35 फीसदी वोट मिले, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 11.21 फीसदी वोट मिले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 10.87 फीसदी वोट मिले जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केवल 5.34 फीसदी वोट मिला.

Post a Comment

Previous Post Next Post