संतोष पांडेय सुलतानपुर
सुल्तानपुर,आज सुबह पति साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली पत्नी को अज्ञात बदमाशो ने मारी गोली मार कर हत्या कर दी और सोने की चैन लेकर फरार हो गए,महिला कीमौके पर ही हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गभड़िया ओवर ब्रिज पर शहर इलाके चौक के रहने वाले प्रशांत गुप्ता पत्नी जया गुप्ता सुबह लगभग 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिये निकले थे , कि गभड़िया ओवर ब्रिज पर पहुँचने पर जैसे ही खड़े हुए वैसे ही बाइक सवार दो बदमासो ने फायर झोंक दिया जो जया को जा लगी। लहूलुहान पत्नी को पति प्रशांत जिला चिकित्सालय ले आये जहाँ डॉक्टरों ने जया को मृत घोषित कर दिया ।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी
घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस के अधिकारियो ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पति पत्नी मॉर्निंग वॉक के लिये निकले थे गभड़िया ओवर ब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने प्रशांत की पत्नी जया के गले में पड़ी सोने की चेन को छीनकर गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । बहरहाल पुलिस अधिकारियो ने आगे यह भी कहा कि मामले की जाँच की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा ।
Tags:
uttar pradesh
