पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार मेले का आयोजन


कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट
इलाहाबाद , भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस ३० मई को सुबह ग्यारह बजे तपोवन पार्क, आकाशवाणी के पास पत्रकार मेले का आयोजन किया गया है जिसमे इलाहाबाद सहित अन्य कई जनपदों के पत्रकार उपस्थित होंगें। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा सम्पूर्ण भारत में पत्रकारिता दिवस पर विभिन्न इकाइयों द्वारा यह आयोजन किया गया है, इलाहाबाद में सम्पन्न होने वाले इस पत्रकार मेले की अध्यक्षता महासंघ के राष्टरीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र करेंगें, जिसमें मुख्य अतिथि मा. पूर्व न्यायमूर्ति श्री सभाजीत यादव होंगें, व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आई ए एस पूर्व कमिश्नर इलाहाबाद श्री बादल चटर्जी व पूर्व जिला सूचना अधिकारी जे.एन.यादव होंगे।संयोजन महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा.भगवान प्रसाद उपाध्याय और संचालन श्याम सुंदर पटेल करेंगें।उक्त जानकारी महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मंगला प्रसाद तिवारी ने दी।कार्यक्रम की रूपरेखा का दायित्व प्रांतीय कार्यालय सचिव कुलदीप शुक्ला, जिलाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह का विशेष सहयोग रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post