केरल के सीएम बोले, हम क्या खाएंगे क्या नहीं, दिल्ली वाले न बताएं… हमारे राज्य की जनता सब खाएगी




मवेशियों की खरीद-फ़रोख्त पर रोक लगाने वाले मोदी सरकार के नए फैसले पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि हम राज्य की जनता को हर तरह का खाना और सुविधाएँ प्रदान करें।

पी विजयन ने कहा कि हम क्या खाएंगे और क्या नहीं, यह दिल्ली या नागपुर को बताने की जरूरत नहीं है। केरल के लोगों को नई दिल्ली और नागपुर में बैठे लोगों से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है।

दरअसल उनका इशारा आरएसएस की ओर था है, जिसका मुख्यालय नागपुर में ही है।

बता दें कि विजयन ने रविवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केंद्र के फैसले का विरोध किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post