तो इस लिए नाखुश है पूरी भारतीय टीम


नई दिल्ली। इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस बात को लेकर बीसीसीआई से नाराज चल रहे हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के अनुबंध की राशि में दोगुना बढ़ोतरी की थी लेकिन इसके बाद भी भारतीय क्रिकेटर नाराज हैं।

खिलाड़ियों का मानना है कि उन्हें बीसीसीआई की आय का बहुत कम हिस्सा मिल रहा है। ये बात पिछले कुछ महीनों से चल रही थी और खिलाड़ी बोर्ड के सामने अपनी ये बात रखना चाहते थे।
एक वेबसाइट ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पिछले तीन महीने से इस बात ने तूल पकड़ी है। भारत ने कुछ महीने पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और इस दौरान भी ये बात उठी थी। टीम का हर खिलाड़ी ऐसा चाहता है।

मिली जानकारी के मुताबिक टीम को मुख्य कोच अनिल कुंबले ने खिलाड़ियों की आय के मौजूदा ढ़ांचे को पूरी तरह से बदलने की बात कही है जिससे की उन्हें बोर्ड की आय का अच्छा हिस्सा मिले महज कुछ फीसदी हिस्सा नहीं।
कुंबले ने सीओए यानी प्रशासकों की समिति के सामने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की तरफ से ये बात रखी थी। हालांकि इस बात की संभावना जताई जा रही है कि टीम के खिलाड़ी सीओए से इस मसले पर मुलाकात कर सकते हैं। वहीं कुंबले के प्रस्ताव के बाद सीओए का मानना है कि नई व्यवस्था लागू करने के लिए काफी समय लगेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post