कवरेज इण्डिया आइपीएल अपडेट।
आईपीएल कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। वहीं बात करें इस शुक्रवार की तो इसे भारतीय क्रिकेट फैन कभी नहीं भूलेंगे। क्योंकि इसी दिन पता चला कि भारतीय ओपनर केएल राहुल अपने कंधे की सर्जरी करवाने जा रहे हैं और इस तरह उनके #IPL में खेलने के चांस न के बराबर नजर आ रहे हैं। उनके अलावा भी कई देशी और विदेशी खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़े हैं। ऐसे में इस बार आईपीएल का मजा किरकिरा होने वाला है ये तो तय है। लेकिन इस बीच सवाल खड़ा होता है कि इस आईपीएल में कौन से बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने की संभावनाएं हैं। आइए जानते हैं।
1. विराट कोहली: विराट कोहली रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो गए थे। वह अब तक अपनी चोट से उबरे नहीं हैं और उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। कोहली साल 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से खेल रहे हैं। उनके टीम में रहते हुए बैंगलुरू टीम साल 2009 और 2011 में फाइनल में पहुंची। साथ ही उनकी खुद की कप्तानी में साल 2016 में फाइनल में पहुंची। बैंगलुरू टीम के कोच डेनियल वेट्टोरी का कहना है कि मेडिकल स्टाफ 2 अप्रैल को बताएंगे कि कोहली खेलेंगे कि नहीं। अगर वह नहीं खेलेते तो एबी डीविलियर्स टीम के कप्तान होंगे।
2. केएल राहुल: अगर विराट कोहली का बाहर होना बहुत नहीं था तो अब बेंगलुरू टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनके टीम के बेहतरीन बल्लेबाज राहुल के चोटिल होने की खबर आ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकों का अंबार लगाने वाले राहुल अपने कंधे में लगी चोट के कारण परेशान हैं और जल्दी ही सर्जरी करवाने के लिए लंदन जा रहे हैं। यह चोट उन्हें पुणे टेस्ट के दौरान लगी थी। साल 2013 में राहुल बेंगलुरू के लिए खेले थे। साल 2014 में हैदराबाद ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। साल 2016 सीजन में वह फिर से बेंगलुरू में लौटे। साल 2016 में उन्होंने 12 पारियों में 397 रन बनाए थे और टीम की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। फ्रेंचाइजी को अभी भी बताना बाकी है कि वह राहुल की जगह किसको जगह देंगे।
3. एबी डीविलियर्स: एबी डीविलियर्स भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। ताजा खबर के मुताबिक एबी डीविलियर्स हाल ही में एक घरेलू 50- ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। डीविलियर्स जिन्हें मोमेंटम कप के फाइनल में टाइटंस के लिए खेलना था, वह कमर में लगी चोट के कारण नहीं खेल पाए। ऐसे में क्या वह आईपीएल में सम्मिलित होंगे कि नहीं, इसको लेकर संशय बरकरार है। कुछ खबरों में यह भी दावा किया गया है कि डीविलियर्स पूरे चार हफ्तों के लिए क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, आरसीबी को अभी भी आशा है कि डीविलियर्स आईपीएल10 में भाग लेंगे। वह अपने 120 आईपीएल मैचों में 39.24 की औसत से 3,257 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।
4. रविचंद्रन अश्विन: खबरों के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। उन्हें स्पोर्टस हार्निया हो गया है वह अगले 6 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। मिचेल मार्श के बाद नाम वापस लेने वाले पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से अश्विन दूसरे खिलाड़ी होंगे। अश्विन पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में चोटिल हुए थे। इसके बाद वह तमिलनाडु की ओर से रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेले थे।
5. मुरली विजय: भारतीय ओपनर मुरली विजय भी कलाई और कंधे में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। वह इस परेशानी से लंबे समय से ग्रस्त चल रहे हैं। मुरली विजय (किंग्स इलेवन पंजाब) दोनों कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पायेंगे। ऐसे में पंजाब टीम को तगड़ा झटका लगने वाला है।
6. जेपी डुमिनी: दिल्ली डेयरडेविल्स के स्टार खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने टूर्नामेंट शुरू होने के 16 दिन पहले ही अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना नाम वापस लिया है। इस बात का जिक्र उनकी फ्रेंचाइजी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से किया। हालांकि, डुमिनी और दक्षिण अफ्रीका टीम का बीच मई से बिजी सीजन शुरू होना है जो चैंपियंस ट्रॉफी तक चलेगा। वह 2014 से ही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। डुमिनी दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। वह अबतक 38 मैचों में 130.79 के स्ट्राइक रेट से 1,015 रन बना चुके हैं। उन्होंने 2015 आईपीएल एडीशन में भी अपनी टीम की अगुआई की थी इसके अलावा पिछले साल भी उन्होंने दो मैचों में टीम की अगुआई की थी।
7. क्वींटन डी कॉक: जेपी डुमिनी के अलावा दिल्ली टीम को क्वींटन डी कॉक की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी। क्वींटन डी कॉक की अंगुलियों में चोट है और उससे वह उबर रहे हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ठीक हो जाएंगे।
8. मिचेल मार्श: भारत के खिलाफ सीरीज में चोट लगने के बाद मिचेल मार्श ने अपनी सर्जरी करवाई है। मार्श को बेंगलुरू टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें घर लौटना पड़ा था। मार्श, जिन्हें पिछले साल आरपीएस ने खरीदा था। उन्होंने पिछले साल साइड स्ट्रेन के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा था। मार्श की जगह इस बार इमरान ताहिर को शामिल किया गया है। जो इस साल आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। उन्हें रजिस्टर्ड एविलेबल प्लेयर पूल लिस्ट से शामिल किया गया है।
Tags:
sport
