कपिल शर्मा शो में बदलाव, अब ये चेहरे लेंगें सुनील ग्रोवर, अली और चंदू की जगह !



नई दिल्ली। सुनील-कपिल का झगड़ा इतना बढ़ता नजर आ रहा है, कपिल के दुर्व्यवहार से न सिर्फ सुनील दुखी हैं बल्कि दूसरे कलाकार भी काफी दुखी हैं। सुनिल ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए झगड़े में अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है। बताते चलें कि सुनील के साथ-साथ कपिल शर्मा की टीम ने विरोध करना शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक शो की शूटिंग के दौरान वहा न तो अली असगर पहुंचे, न चंदन प्रभाकर और न ही सुगंधा मिश्रा पहुंची।

साथ ही इस बात की भी जानकारी प्राप्त की गई है कि कपिल ने अब अपनी टीम में बदलाव किया है। पुराने व मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी जैसे चेहरों को शामिल किया है। इनके साथ-साथ सेट पर सिद्धू भी नजर आए। वही दूसरी और ये खबर भी सामने आई है कि अब कपिल शो में कुछ बदलाव हुआ है जो स्टैंडप कॉमेडी पर आधारित होगा इसमें दोनों का कोई किरदार नहीं था इस कारण से सुनील ग्रोवर और अली असगर शूटिंग पर नहीं पहुंचे।

अगर सुनील, अली असगर और दूसरे साथी आगे भी शो की शूटिंग में नहीं पहुंचते हैं तो इसका मतलब उन लोगों ने कुछ और मन बना लिया है। फिलहाल किसी भी बात की पुष्ठि नहीं हो पाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले भी ऐसा हो चुका है कि सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ा था औऱ अपना दूसरा शो शुरू किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post