लो जी, अब यही दिन देखना बाकी रह गया था!, आप भी देख लीजिये



समय के साथ सोशल मीडिया अब सरलतम ढंग से लोगो तक पहुंचने लगा,यही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपनी बात को पूरी दुनियां में पहुंची रहे हैं जिससे इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में हम यह भी नहीं समझ पाते है कि यहाँ कौनसी चीज कैसे वायरल हो जाए. जी हाँ, यहाँ चीजों के वायरल होने का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है. क्योकि लोगो को कौनसी चीज कब पसंद आती है इस बात का कोई भरोसा नहीं है. जैसे अब हमारे सामने यह एक चेक आया है जो लोगो को खास भा रहा है.

इसे देखकर लोग हस रहे है. कोई कह रहा है कि लिखने वाला बहुत ही अक्लमन्द है तो कोई यह कह रहा है अब तो बैंक उसे सारा पैसा दे ही देगी. इसे लेकर बहुत से अजीब अजीब रिप्लाई सामने आ रहे है. अब आप खुद ही देख लीजिए कि इस चेक का क्या होना है.

Post a Comment

Previous Post Next Post