बरेली। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही उत्तर प्रदेश में मीट को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्ती अख्तियार करता नजर आ रहा है। इस बात का उदाहरण बरेली में देखने को मिला। जहां एक शादी समारोह में मेहमानों के लिए ले जाया रहे मीट को पुलिस ने बीफ समझकर जब्त कर लिया। योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अपने तरीके की यह पहली घटना है। जानकारी के मुताबिक बरेली में एक शादी समारोह के लिए ले जाए जा रहे करीब 2 क्विंटल मीट को पुलिस ने बीफ समझकर पकड़ लिया।
इस घटना से दुल्हन परिवार को तगड़ा झटका लगा है। घर की पहली शादी होने की वजह से दुल्हन परिवार ने करीब एक हजार मेहमानों को आमंत्रित किया था। परिजनों के अनुसार शादी के लिए मंगाए गए 2 क्विंटल भैंसे के मीट को गौमांस समझकर पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं पुलिस ने मीट को जब्त किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मीट को लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। एसपी सिटी समीर सौरभ ने बताया कि, 'मीट को लेकर जा रहा ऑटोरिक्शा ड्राईवर खरीद की रसीद दिखा पाने में नाकाम रहा। इसलिए पुलिस ने मीट को जब्त कर लिया। हमें मंगलवार तक टेस्ट रिपोर्ट मिल जाने की उम्मीद है।'
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को बंद करने की बात कही थी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही प्रशासन आनन-फानन में कार्यवाही करने में लगा हुआ है। सोमवार को ही इलाहाबाद में नगर निगम ने दो बूचड़खानों को बंद करा दिया है। इलाहाबाद के अताला और नैनी में बूचड़खाने को सील कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि कागज पर इन बूचड़खानों के बंद होने के बावजूद अभी भी वहां अवैध रुप से बूचड़खाना चलाया जा रहा था।
Tags:
uttar pradesh
