पुलिस की भेष में आये बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली, मौत

खून की वारदात से फिर एक बार दहला चुचुड़ा । एक पखवाड़े में दो खून की घटना । आक्रोश एवम आतंकित स्थानीय निवासी । आम लोगों का पुलिस प्रशासन से उठता भरोषा ।
एक के बाद एक हो रही खूनी वारदातों से जहाँ आम लोगों का पुलिस प्रशासन से भरोषा उठते जा रहा है वहीँ लोगों के मन में पुलिस के प्रति आक्रोश एवं अपराधियों का ख़ौफ़ साफ़ देखा जा सकता है । ताजा मामला है चुचुड़ा के कानागढ़ शारदापल्ली इलाके का जहाँ अपने आप को पुलिस बताकर घर में घुसे बदमाशों ने पत्नी की आँखों के सामने गोलिया मारकर पति की हत्या कर दी और फरार हो गए ll

हुगली : चुचुड़ा के रविंद्रनगर इलाके में सरेआम गोली मारकर हुई हत्याकांड को अभी एक पखवाड़ा भी नहीं हुआ कि बदमाशों ने अपने आप को पुलिस बताकर घर में घुसकर पत्नी की आँखों के सामने पति की गोलियों से भूनकर हत्या की और फरार हो गए । इस घटना में स्वरुप बानिक (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । उक्त घटना सोमवार की रात तक़रीबन 11:45 की है ।  मृतक युवक लोकल ट्रेन में  हॉकर्स के तौर पर  काम करता था । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चुचुड़ा थानां एवं बंडेल फाड़ी की पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुचुड़ा के इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया ।

वैसे चुचुड़ा शहर में खून की यह कोई पहली वारदात नहीं । पुलिस प्रशासन से बेख़ौफ़ बदमाश आये दिन हत्या, चोरी, डकैती, छिनतई , रेप , फिरौती की घटना को अंजाम देकर धड़ल्ले से फरार हो जाते है । घटना के बाद पुलिस पहुँचती है और मामले की शिकायत दर्ज करके जांच का भरोषा दिलाकर मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है । बढ़ती अपराध की घटनाओं से अपनी सुरक्षा को लेकर आम लोगों की चिंता भी गहराने लगी है । अब लोग पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप भी लगा रहे  है । आखिर क्या वजह है कि अपराधी के दिलों में पुलिस का ख़ौफ़ नहीं वे बड़े आराम से घटना को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं ।
मामला क्या है आपको बता दे

मृतक की पत्नी मिताली बनिक ने बताया की सोमवार की देर राज जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे तभी बाहर से दरवाजे की कुण्डी खटखटाने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर स्वरूप जग गया. भीतर से दरवाजा खटखटाने वालों को परिचय पूछने पर उन्होंने अपने आपको बंडेल फाड़ी की पुलिस होने का परिचय दिया. इसके बाद स्वरूप ने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खुलने के साथ साथ दो बदमाश हाथ में बदूक लेकर कमरे में प्रवेश करते है. घर में प्रवेश करते ही बदमाशों ने अन्दर से दरवाजे की कुण्डी लगा दी. जबतक कोई कुछ समझ पाता तबतक उनमे से एक बदमाश ने मृतक की पत्नी मिताली के कनपटी पर बदूक सटा दी तो दुसरे ने स्वरुप के माथे पर. घर में सर शराबा सुनकर बाकी सदस्य भी जग गए. इस दौरान मिताली बदमाशों से अपने पति की जान बख्श देने की फ़रियाद करते रही पर पहले से हत्या की योजना बनाकर आये बदमाशों का दिल नहीं पसीजा इस बार बदमाशों में से एक ने पत्नी को छोड़कर मिताली की बेटी के कनपटी पर बन्दुक तान दी. तबतक दुसरे बदमाश ने स्वरुप के कान एवं छाती में क्रमशः' एक के बाद एक गोली मार दी  और पिछवाड़े के रास्ते से बम फैंकते हुए फरार हो गए. इधर गोलियां लगते ही स्वरुप खून से लथपथ हालत में धडाम से फर्श पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना से जहाँ परिवार के लोग अचंभित है वही इलाके में भी हडकंप मचा हुआ है. इस घटना के रहस्य को लोग समझ नहीं पा रहे कि एक मामूली से हॉकर की इन बदमाशों से क्या दुश्मनी थी आखिर क्या वजह है कि बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से इस खूनी वारदात को अंजाम दिया.

मृतक के पिता रंजित बनिक ने बताया कि रात के 11.30 बजे के आसपास जब सभी सो रहे थे तभी उनके बेटे के दरवाजे पर कुड़ी खटकाने की आवाज सुनकर सब जाग गए. पिता के अनुसार बेटा अपनी पत्नी एवं बच्ची के साथ अलग कमरे में रहता है जबकि माता पिता पास के कमरे में. इसके बाद जब वे पुलिस होने की आवाज सुनकर अपने कमरे के दरवाजे को खोलना चाहा तो पाया कि बाहर से किसी ने उनके दरवाजे को बंद कर दिया है. इसके बाद वे कमरे के अन्दर से जोर जोर से चोर चोर होने की आवाज निकालने लगे तबतक अपराधियों ने अपना काम तमाम कर दिया. जोरदार गोली और बम की आवाज के साथ पूरा इलाका दहल गया इसके बाद बहु के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गयी उन्होंने जब दरवाजा बाहर से खोला तो बाहर निकलने पर वहां का माजरा देखकर सन्न रह गए l मृतक के पिता से यह पूछे जाने पर आखिर क्या वजह रही होगी की बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. बिना किसी वजह के अपराधी इस घटना को अंजाम क्यू देंगे तब पिता ने बताया कि इस बात का जबाब तो वह नहीं दे सकते क्यू की लम्बे समय से उनका बेटा उनसे अलग रहता है हाँ यह बात तो जरुर है कोई तो वजह रही होगी जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के विषय में उनकी बहु विस्तारपूर्वक बता सकती है.
 मृतक की पत्नी मिताली से पूछे जाने पर उसने किसी भी जानकरी से इंकार कर दिया.

हालाँकि हुगली जिला पुलिस के लिए यह घटना एक टेढ़ी खीर साबित जरुर हो रही है 
मौके पर पहुँची पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल की निरिक्षण किया और अपराधियों के सुराग तलाशने में जुटी है l अब यह देखना दिलचस्प होगा की पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी को सजह से सुलझा पाती है या फिर इस घटना को भी ठन्डे बसते में डाल दिया जाएगा l पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं. पुलिस सूत्रों ने बताया की जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. जाँच जारी है l

Post a Comment

Previous Post Next Post