कांग्रेस को पंजाब में पूर्ण बहुमत- प्रशांत कुमार



नई दिल्ली: रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर ने पंजाब के बारे कांग्रेस को बताया है कि पार्टी राज्य में 68-70 सीट जीत सकती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस की पूरी उम्मीद है कि पार्टी 60 से ऊपर सीट जीतेगी, लेकिन शनिवार को मालवा क्षेत्र में हुई भारी वोटिंग ने कई कांग्रेस नेताओं के माथे पर शिक़न ला दी है। मालवा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की स्थिति को काफी मजबूत बताया जा रहा है। मालवा में 117 सदस्ययी विधानसभा की 69 सीटें हैं। रविवार को कैप्टन अमरिंदर ने प्रशांत किशोर, उनकी टीम और बाकी लोगों के लिए चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल में लंच रखा था। जिसमें प्रशांत मौजूद नहीं थे।

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि विधानसभा चुनावों में डेरा सच्चा सौदा से अकाली दल और उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी को जो सहयोग मिला है, उसका उलटा असर पड़ सकता है। उनका कहना है कि पार्टी का असली वोट बैंक (पंथक), जो कि बेअदबी के मुद्दे को लेकर नाराज़ है, वह डेरा के क़रीब आने से अलग-थलग हो सकता है।

दरअसल, पंजाब विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे। जिसके बाद दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया था। अजय माकन ने ट्विटर पर एक चार्ट शेयर किया था, जिसमें ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर अकाली और बीजेपी गठबंधन, कांग्रेस, और आम आदमी पार्टी को सीटें दी गई थीं। माकन की इस पोस्ट के हिसाब से कांग्रेस पंजाब में 67 सीटें, आप 40 सीटें, और अकाली और बीजेपी को 10 सीटें मिल सकती हैं।

वोट प्रतिशत के मुताबिक़ तो पंजाब में इस बार भी पूरा खेल पलटता दिख रहा है। साल 2007 के विधानसभा चुनावों में 76 फीसदी वोट पड़े थे, जबकि साल 2012 और 2017 के विधानसभा का वोट प्रतिशत भी 79 प्रतिशत ही रहा है। 2009 के लोकसभा चुनावों में यहां से 70 फीसदी वोट लोगों ने डाले थे, वहीं 2014 में भी वोट प्रतिशत मात्र 1 फीसदी बढ़कर 71 फीसदी हुआ। 2012 में जहां 78.50 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले थे, वहीं इस बार यह 78.09 प्रतिशत रहा। दूसरी ओर 2012 में महिलाओं ने 79.20 प्रतिशत वोटिंग की थी, जबकि इस बार 79.10 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले।


Post a Comment

Previous Post Next Post