देर रात भूकंप ये हिला उत्तर भारत दिल्ली में भी असर, 5.8 की तीव्रता



नई दिल्ली: कल सोमवार की रात साढ़े दस बजे उत्तर भारत के दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किये गए. राहत की बात ये है कि भूकंप से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में जमीन से 33 किलोमीटर नीचे था.

एनडीआरएफ की टीम को हाई अलर्ट जारी
इस भूपंक के झटकों से लोग पूरी तरह से सहम गए और डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल गए. इतना ही नहीं लंबे अंतराल के बाद आए भूकंप के ऐसे झटके के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर गृह मंत्रालय और उत्तर भारत की राज्य सरकारों से लेकर एनडीआरएफ भी सक्रिय हो उठे. इस भूकंप के बाद एनडीआरएफ के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है.

पीएमओ उत्तराखंड सरकार के संपर्क में हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पीएमओ उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है और उत्तराखंड सरकार ने कहा कि सभी जिलों के डीएम को दिए निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा गृह मंत्री ने भूकंप की पूरी रिपोर्ट मांगी है. आपको बता दें कि हिमालयी क्षेत्र में आने वाले उत्तराखंड में हमेशा भूकंप का खतरा बना रहता है. भूकंप के बाद आने वाले झटकों की भी आशंका लोगों में घर कर रही है.


Post a Comment

Previous Post Next Post