नई दिल्ली : चुनावी तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने आज 9 राज्यों के बड़े अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। वीडियो कांफ्रेंस में नई दिल्ली से CEC नसीम जैदी के साथ वीडियो कांफ्रेंस में यूपी के मुख्य सचिव राहुल भटनागर, DGP जावीद अहमद, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, ADG दलजीत चौधरी मौजूद हुए।
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में ड्राई डे का आदेश दिया है। मतदान से 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। चुनाव वाले राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। हर चरण के चुनाव में 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी।
भारत निर्वाचन आयोग ने बॉर्डर वाले राज्यों को सख्त हिदायत दी है। निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है की चुनाव वाले राज्यों में कहीं भी शराब नहीं पहुचें।
Tags:
national

