कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट-
इलाहाबाद। संगम नगरी इलाहाबाद में लगे माघ मेले में सर्वसम्मति से स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज को जगद्गुरु रामानुज पद पर अभिषिक्त किया गया ।इस अवसर पर काशी सुमेरू पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती,जगतगुरु श्री रंगरामानुजाचार्य,घनश्यामाचार्य हरिद्वार के विवेकानंद भारतीय, राजा रामाचार्य, घनश्यामाचार्य,हरिद्वार के विवेकानंद, भारतीय राजा राम आचार्य, युवराज स्वामी श्री निवास, आचार्य रमेश प्रसाद,आचार्य अमर जी, संत साहब जी,स्वामी श्री कृष्ण कांत जी,महाराज, वरिष्ठ पत्रकार डा भगवान प्रसाद उपाध्याय आदिउपस्थित रहे सभी साधु महात्माओं ने स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य को फूल माला पहनाकर अंगवस्त्रम देकर एवं तिलक लगाकर उनका अभिषेक किया।
Tags:
allahabad
