कहीं नारे लगे, नो कन्फ्युजन नो मिस्टेक,जय अखिलेश जय अखिलेश... तो 81 वर्षीय महिला, 'मेरे करण-अर्जुन आ गए'



लखनऊः कांग्रेस और सपा में गठबंधन के बाद रविवार को जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संयुक्त रोड शो अमीनाबाद की गलियों से गुजरा तो एक बूढ़ी औरत को करण-अर्जुन याद आ गए। दोनों को देखते ही एक 81 वर्षीय महिला अपनी बालकनी से चिल्लाई, 'मेरे करण-अर्जुन आ गए।' अमीनाबाद, मौलवीगंज, राकबगंज, नादन महल रोड, नखास और खुन-खुन जी की हर क्रासिंग, हर मोड़ पर दोनों पार्टियों के सैकड़ों समर्थक पार्टी के झंडे लेकर खड़े थे। दोनों की एक झलक देखने के लिए यहां के लोग अपनी-अपनी बालकनी में बैठकर इंतजार कर रहे थे।

अखिलेश और राहुल को देखते ही जगह-जगह हवा में नारे गूंजने लगे। कोई कहता, 'जय मुलायम जय अखिलेश', तो कोई कहता, 'नो केन्फ्यूजन नो मिस्टेक, जय अखिलेश जय अखिलेश।' कहीं यह आवाज आ रही थी, 'विकास के गुल, अखिलेश और राहुल', तो कहीं नारे लगाए जा रहे थे, 'यह साथ हमें भा गया, राहुल तू जो यहां आ गया।' दोनों युवा नेताओं के रोड शो के मद्देनजर कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, लेकिन हजरतगंज के दुकानदार सीएम का चेहरा देखने का इंतजार कर रहे थे। यहां की एक होटल मैनेजर हिना अरोड़ा ने कहा, 'मैंने सुना कि सीएम यहां से गुजरने वाले हैं और मैं उन्हें देखने का इंतजार कर रही हूं।' लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों और इत्र से दोनों का स्वागत किया। जब विजय रथ नखास पहुंचा तो 73 वर्षीय महिला सड़क पर निकली और चिल्लाते हुए बोली, 'मेरे करण-अर्जुन आएंगे यह तो सुना था पर गरीबों की गलियों में आएंगे, यह देख भी लिया।' वहीं, 7 साल का एक बच्चा अपनी साइकल पर चिल्लाया, 'यह लो तुम्हारी साइकल।'

Post a Comment

Previous Post Next Post