अजब गजब: भूत को भा गयी ये लड़की, इसके साथ बनाता है शारीरिक सम्बन्ध



आपके सामने कर्इ बार एेसे मामले आ जाते हैं कि जिनके बारे में सुनकर ही आपका सिर चकराने लगता है। आप सोचते हैं कि भला एेसा कैसे हो सकता है? एेसी ही एक मामला सामने आया है हरिद्वार का। जहां पर एक भूत 26 साल की युवती से दिल लगा बैठा आैर फिर उसके घर तक आ गया।

# युवती के साथ भूत ने संबंध बनाए आैर उसके बाद लड़की गर्भवती हो गर्इ। इसके बाद उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। ये बात यहीं पर खत्म नहीं होती है। इसके बाद भूत बच्चों को लेकर फरार हो जाता है आैर अब मां उन्हें तलाश रही है।

# उत्तराखंड की रहने वाली युवती का ये मामला सुनकर हर कोर्इ आश्चर्यचकित रह जाता है। साथ ही कोर्इ भी व्यक्ति इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है। इस मामले के बारे में लोगों को उस वक्त पता चला जब युवती ने थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से अपने बच्चों को ढूंढने की गुहार लगार्इ।

लड़की है इंजीनियरिंग की छात्रा:
पुलिस के अनुसार, ये युवती काफी पढ़ी लिखी है आैर अंग्रेजी बोलती है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह इंजीनियरिंग की छात्रा है। पुलिस का कहना है कि युवती के पास एक डायरी है जिसमें उसने अपनी आपबीती लिख रखी है। हालांकि पुलिस युवती को अर्ध विक्षिप्त मान रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post