अजब गजब: शादी के 19 साल बाद पता चला उसकी पत्नी तो पुरुष है



प्यार अँधा होता है और सचमे इतना अंधा होता है कि उसे लड़के और लडकी का फर्क तक नहीं दिखता है आपको यकीन नहीं हो रहा है न? तो चलिए फिर आपको आज हम ऐसी कहानी बतायेंगे जो आपको यकीन करने पर मजबूर कर देगी और आप कहेंगे हाँ प्यार सचमे अंधा होता है ये मामला भारत का नही बेल्जियम का है जहाँ लड़के और लडकी ने आज से 19 साल पहले शादी की थी आपको  बता दे लड़का तो बेल्जियम का ही था लेकिन लडकी इंडोनेशिया की थी मतलब ये एक अंतर्राष्ट्रीय जोड़ी कही जा सकती है

शादी को लगभग 19 साल बीत गये थे दोनों काफी हंसी खुशी से रह भी रहे थे लेकिन बादमे जो हुआ वो सचमे काफी चौंकाने वाला था जिस व्यक्ति को उस ने इतने सालो से प्यार किया उस पर भरोसा किया उसीने उसका भरोसा तोड़ दिया वो आखिर कार एक लड़का निकला जिसे वो अब तक लडकी समझ रहा था अब उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था

लेकिन ये हुआ कैसे ? 19 साल बाद जाकर उसे पता कैसे चला ? ये भी सोचने वाली बात तो है तो चलिए हम आपको वो बता देते है, कुछ वक्त बाद जब उस महिला की जॉब लगी तो वो पुरुषो से मिली जुली और अपने पुरुष वाले लक्ष्ण दिखाने शुरू कर दिए इससे लोगो को और उसके पति को उसपर शक होने लग गया फिर क्या था बाते बड़ी और आखिर में झगडे झगडे में उसने बता ही दिया की वो अन्दर से एक पुरुष ही है

उसने सालो पहले सर्जरी के जरिये अपना अंग बदलवा लिया था और फिर वो पुरुष से महिला बन गया ये सब उसने गुस्से गुस्से में उगल दिया इस खुलासे के बाद से दोनों के रिश्ते के बचने की कोई गुंजाइश नहीं है और जल्द ही दोनों तलाक लेने भी जा रहे है

Post a Comment

Previous Post Next Post