
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप को यूएस का 45वां राष्ट्रपति चुन लिया गया है। US प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के आखिरी चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज में भी ट्रंप को जीत मिली है। उन्होंने जीत के लिए जरूरी 270 वोट हासिल कर लिए हैं। इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग पॉपुलर वोटिंग से 41 दिन बाद होती है। अब ट्रंप 20 जनवरी को बराक ओबामा का स्थान लेंगे।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार डेमोक्रेटिक के चार मतदाता ने हिलेरी की जगह किसी और को वोट दिया तथा दो रिपब्लिकन मतदाता ने ट्रम्प की जगह किसी और को वोट दिया। परिणाम की आधिकारिक घोषणा छह जनवरी को कांग्रेस की संयुक्त विशेष सत्र में किया जाएगा।
नतीजे सामने आने के बाद नए उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्वीट कर ट्रम्प को बधाई दी। उन्होंने कहा, 'डोनाल्ड ट्रम्प को जीत की बधाई, उन्हें इलेक्ट्रॉल कॉलेज ने आज आधिकारिक रूप से अमेरिका का राष्ट्रपति घोषित कर दिया है।' ट्रम्प अब 20 जनवरी को अपना कार्यभार संभालेंगे। परिणाम सामने आने के बाद ट्रम्प ने देश को एकसूत्र में बांधे रखने के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा किया।
उन्होंने कहा,' अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मुझे अपना वोट देने के लिए मैं अपने देशवासियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस ऐतिहासिक जीत से भविष्य में हम अमेरिका को और आगे ले जा सकते हैं। अपने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा।'
अमेरिका में इलेक्ट्रॉल कॉलेज वोट को महज औपचारिकता माना जाता है, लेकिन यह चुनाव का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अमेरिका में राज्यों के मतदाता इलेक्टर चुनते हैं, जो राष्ट्रपति पद के किसी न किसी उम्मीदवार का समर्थक होता है। ये इलेक्टर एक इलेक्ट्रॉल कॉलेज बनाते हैं, जिसमें कुल 538 सदस्य होते हैं। चुनाव की आखिरी प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉल कॉलेज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान करता है।
Tags:
world