सत्ताधारी दल एआईएडीएमके ने कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की मौत के सदमे से अब तक 597 लोगों की मौत हो गई। पार्टी ने बयान जारी करके इन मौतों पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हर पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपए राहत राशि दी जाएगी।
जयललिता की मौत के बाद छह लोगों ने सुसाइड की कोशिश भी की है। सुसाइड की कोशिश करने वाले और अपनी अंगुली काटने वाले के लिए पार्टी ने 50 हजार रुपए की घोषणा की थी। करीब दो महीने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती रहने के बाद पांच दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी
Tags:
state