लॉस एंजेलिस: सुपरमॉडल केट मॉस की बहन लॉटी मॉस का फेसबुक अकाउंट हैक होने से केट मॉस की निजी तस्वीरें लीक हो गईं है। रिपोर्ट के मुताबिक, केट मॉस की लीक हुई तस्वीरों में उनके जन्मदिन की तस्वीरें भी शामिल हैं, जिनमें केट दोस्तों के साथ फर्श पर पड़ी हुई और बुरी हालत में नजर आ रही हैं।
बता दें कि वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, मॉस की प्रेमी वोन बिस्मार्क के साथ की तस्वीरें भी लीक हुई हैं। कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन कथित तस्वीरों को पोस्ट करना शुरू कर दिया। (आईएएनएस)
हाल ही में सुपर मॉडल केट मॉस ने अपनी नई एजेंसी के लिए 16 वर्षीय पहली मॉडल एल्फी रायगेट को साइन किया था, जो की 3 अक्टूबर पेरिस फैशन वीक में कैटवॉट करती नजर आईं थी।
Tags:
bollywood