1st Weekend में आमिर की 100 करोड़ की पटखनी, बॉक्स ऑफिस चित्त

1st Weekend में आमिर की 100 करोड़ की पटखनी, बॉक्स ऑफिस चित्त

नई दिल्ली,   बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की 'दंगल' की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। रिलीज होने के तीन दिन बाद (फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन) फिल्म ने देश भर में 106.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। कमाई का ये आंकड़ा तमिल और तेलुगू वर्जन को मिलाकर सामने आया है।

 Fri 29.78 cr, Sat 34.82 cr, Sun 42.35 cr. Total: ₹ 106.95 cr [incl Tamil and Telugu]. India biz. FANTABULOUS!

फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़, दूसरे दिन 34.82 करोड़, तीसरे दिन 42.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए दी है।
100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'दंगल' आमिर की पांचवी फिल्म है। 2008 में आई 'गजनी', 2009 में आई '3 ईडियट्स', 2013 में आई 'धूम 3' और 2014 में आई 'पीके' भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्में हैं।
Aamir Khan and ₹ 100 cr Club...
1.  - 2008
2.  - 2009
3.  - 2013
4.  - 2014
5.  - 2016
India biz.

देश और देश के बाहर हर जगह 'दंगल' जमकर धूम मचा रही है। 'दंगल' एक बायोपिक है, जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनाया गया है। फिल्म में आमिर का किरदार उन्हीं की तरह एक सफल पहलवान का है, जिसे बेटे की चाहत है, ताकि देश के लिए वह स्वर्ण पदक जीत सके।

फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। फिल्म 23 दिसबंर को रिलीज हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post