
लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव के चलते समाजवादी पार्टी में टिकेट बंटवारे को लेकर चल रहे घमासान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज सफाई देते हुए कहा कि टिकट बंटवारेको लेकर समाजवादी पार्टी मे कोई समस्या नही है। मीडिया टिकट के मामले को बड़ा कर पेश कर रही है। टिकट बंटवारे को लेकर सबकी राय ली जाएगी और सभी की राय का पूरा खयाल रखा जाएगा।
शिवपाल यादव ने आगे बताया कि टिकट का अंतिम फैलसा मुलायम सिंह करेंगे और उनका फैसला सर्वमान्य होगा। समाजवादी पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर कोई भी मतभेद नहीं है। आपको बता दें कि शिवपाल और मुलायम के बीच टिकट बंटवारे को आज बैठक हुई थी। जिसमें गायत्री प्रजापति भी मौजूद थे।
Tags:
lucknow