Paytm के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, 300 लोगों से ठगे गए 20 लाख

Paytm, fraud case against Paytm, Demonetization, madhya pradesh news, tech news, india news

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस ने शनिवार को पेटीएम समेत कई अन्य ई वालेट पोर्टल्स के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. दरअसल राज्य भर में धोखाधड़ी के  300 से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं. 
 इसके अलावा जीनोन वैल्यू सर्विस प्रिवेट लिमिटेड, वीटेक वेंचर्स और डिजायनिंग हब नाम की कंपनियों के खिलाफ भी मामले दर्ज किये गए हैं. पुलिस ने बताया है कि पेटीएम के डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा और हरेंद्र पाल सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. 
 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस ने बताया कि फ्रॉड करने वाले पेटीएम का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए कर रहे हैं. पेटीएम जैसी कंपनियों के पास भी उन अकाउंट्स की जानकारी है जिनमें इस तरह की धोखाधड़ी हुई है. पुलिस ने यह भी बताया कि फ्रॉड करने वाले सबसे ज्यादा बैंक मेनेजर या किसी प्लेसमेंट कंपनी के अधिकारी के तौर पर ई वालेट का इस्तेमाल करने वालों को संपर्क करते हैं.
 वह ग्राहकों से छोटी सी राशि के भुगतान के बदले नौकरी दिलाने का वादा करते हैं. उस राशि का भुगतान ग्राहकों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये करने को कहा जाता है. बातचीत में वह ग्राहक से एटीएम कार्ड में कुछ दिक्कत होने की बात कह कर उनसे एटीएम पिन प्राप्त कर बैंक में मौजूद राशि निकलवा लेते हैं. अभी तक राज्य में 313 लोगों ने इस तरह की शिकायतें दर्ज कराई हैं. जिनके साथ 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी हुई है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post