संसद में हंगामे से दुखी हुए आडवाणी, बोले- मन करता है इस्तीफा दे दूं!

संसद में हंगामे से दुखी हुए आडवाणी, बोले- मन करता है इस्तीफा दे दूं!

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र में चार दिन बाद बैठी संसद आज भी हंगामे की वजह से नहीं चल पायी. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने संसद में लगातार हो रहे हंगामे से नाराज होते हुए इस्तीफा देने की इच्छा जताई.
तृणमूल कांग्रेस के सासंद इदरीस अली ने कहा, ”आडवाणी जी, ने मुझसे कहा कि बिना चर्चा के सदन स्थगित होना बहुत दुख की बात है. अटल जी ये देख कर बहुत दुखी होते. उन्होंने यहां तक कहा कि वो इस्तीफा देना चाहते हैं.”
इदरीस अली ने कहा कि आडवाणी जी से जब मैंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मेरी सेहत तो तो सही है, लेकिन संसद का स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा है.”
वोटिंग के नियम के चर्चा पर अड़े विपक्ष पर आडवाणी ने कहा कि संसद में चर्चा किस नियम के तहत हो ये महत्वपूर्ण नहीं है. इसे हार और जीत के तौर पर नहीं देखना चाहिए. इस हंगामे संसद की हार हो रही है. स्पीकर से बात करके कल यानि शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन चर्चा होनी चाहिए.”
Source:ABP

Post a Comment

Previous Post Next Post