जयपुर: रिश्वत लेते MCD अफसर गिरफ्तार, घर से मिले 60 लाख, 40 लाख नए नोट


जयपुर: रिश्वत लेते MCD अफसर गिरफ्तार, घर से मिले 60 लाख, 40 लाख नए नोट

जयपुर: चीफ फायर अफसर को NOC देने के मामले में उसके बनीपार्क स्थित फायर ऑफिस से एसीबी की टीम ने दो लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने बृहस्पतिवार रात को उसके मानसरोवर स्थित आवास पर भी छापे की कार्रवाई की जहां पर उसके घर से लगभग 60 लाख रुपए से अधिक के नोट नए दो-दो हजार के 40 लाख रुपए और पांच सौ तथा पुराने सौ-सौ के नोट जब्त किए हैं। 

एसीबी की टीम ने उसकी पत्नी ने एक आई फोन और तीन लाख रुपए मिठाई के डिब्बे में बदं कर पास के सूने मकान के चौक में फेंक दिए थे। टीम ने उन नोटों और आई फोन को जब्त कर लिया। इसके आलावा भारी तादाद में नए नोट और सोने चांदी के जेवर तथा कुछ जमीनों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post