ICC AWARDS: द्रविड़ के बाद ऐसा करने वाले महज दूसरे भारतीय बने अश्विन


नई दिल्ली,    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर आर अश्विन के लिए साल 2016 बहुत खास रहा। अश्विन ने इस साल की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज से की थी और इसका अंत भी ऐसे ही किया। आईसीसी अवॉर्ड्स में भी अश्विन छाए रहे, उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।



आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों और ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने 2016 में खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 612 रन बनाए, जिसमें दो सेंचुरी भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कुल 72 विकेट भी झटके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post