
नई दिल्ली, अयोध्या में राम मंदिर विवाद का अभी कोई हल नहीं निकला है, इस बीच मुंबई में बने राम मंदिर रेलवे स्टेशन को लेकर विवाद हो गया है। शिवसेना ने भाजपा पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया हैै। हालांकि रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज इस रेलवे स्टेशन का उदृघाटन करने वाले हैं।
मुंबई के ओशविरा इलाके में 32 करोड़ रुपये की लागत से बने नए एक स्थानीय रेलवे स्टेशन का नाम राम मंदिर रखा गया है। इस पर चार प्लेटफार्म, दो फुट ओवर ब्रिज और टिकट बुकिंग कार्यालय बने हैं।
बताया जा रहा है कि वहां पर 200 साल पुराने राम मंदिर के नाम पर ही इस स्टेशन का नाम रखा गया है। वहां की मुख्य सड़क का नाम भी राम मंदिर रोड है।
मंदिर की एक ट्रस्टी शैला पथारे का कहना है कि यहां आने जाने वालोें के लिए राम मंदिर एक महत्वपर्ण लैंडमार्क है। मंदिर के कारण इस इलाके की पहचान है। स्टेशन का नाम राम मंदिर रखे जाने से वह काफी खुश हैं।
नाम पर सियासत स्टेशन का नाम राम मंदिर रखने का विरोध करने वालों का कहना है कि यूपी चुनाव से पहले रेलवे स्टेशन का ऐसा नाम रखना भाजपा की चाल है। महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव से पहले भाजपा ने ऐसा करके उत्तर भारतीयों को लुभाने की भी कोशिश की है।
Tags:
state