पटना: नोटबंदी के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'देश में 105 लोग मर गए पर 'Twitter राजा' ने एको ट्वीट नही किया। माना आपकी गलती से हुआ है पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तो देनी चाहिए। है कि नही'
इसके अलावा लालू यादव ने कल राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद उन्होंने कहा हम मांग करते है की राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए है उसपे पीएम खुद अपनी बात को स्पष्ट करें की क्या तथ्य है इसमें। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री अपने ऊपर लगे भ्र्ष्टाचार के आरोपों पर स्पष्टीकरण दें तथा सुप्रीम कोर्ट के जज से इस भ्र्ष्टाचार की जाँच करावें। चुप्पी ना खींचे। राहुल गांधी ने गुजरात में छाती पर चढ़कर तथ्यों के साथ प्रधानमंत्री पर 40 करोड़ के भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया है। ये मामूली बात नहीं है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'फ़कीर कुछ छिपाते नहीं, पारदर्शी जीवन जीते है। फ़कीर साहब 40 करोड़ का हिसाब-किताब बतायें अन्यथा फकीर और फ़कीरी से दुनिया का विश्वास उठ जायेगा। तथाकथित ईमानदार PM पर कोई गम्भीर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाये और वो चुप रहे। विदेशों में भारत की छवि खराब हो रही है। इससे पहले भी लालू लगातार ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर हमला करते रहे हैं।
Tags:
state
