अतीक अहमद ने CM अखिलेश को दी चुनौती, कहा-काट कर दिखाएं मेरा टिकट

अतीक अहमद ने CM अखिलेश को दी चुनौती, कहा-काट कर दिखाएं मेरा टिकट

कानपुर : समाजवादी पार्टी से टिकट पाने के बाद बाहुबली नेता अतीक अहमद कानपुर में रोड शो और कार्यकर्ता सम्मलेन किया। कार्यकर्ता सम्मलेन में अतीक अहमद ने CM अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा, 'मीडिया के दबाव में अगर मेरा टिकट कटा तो मैं अपना टिकट खुद बना लूंगा।' उन्होंने मीडिया से अभद्रता की और पत्रकारों को सभा से जाने को कहा।

बता दें कि कानपुर से अखिलेश समर्थक परवेज का टिकट काटकर अतीक अहमद को सपा कैंडिडेट बनाया गया है। इस वजह से अखिलेश यादव नाराज बताए जा रहे है। अतीक पर नैनी के शिआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में घुसकर अपने गुर्गों से वहां के शिक्षकों और कर्मचारियों को पिटवाने का आरोप है। गुर्गों की गुंडागर्दी की करतूत सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post