
नई दिल्ली, लीबिया के एक यात्री विमान के हाईजैक करने की खबर आ रही है, जिसे माल्टा में उतारा गया है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, दो लोगों ने अफ्रीकीया एयरवेज के इस विमान को अगवा किया है।
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मसकट ने ट्विटर पर बताया कि लीबियाई विमान के अपहरण की सूचना है, सुरक्षा बल मुस्तैद हैं।
बताया जा रहा है कि हाईजैकर्स ने विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी है। माल्टा के पीएम के अनुसार, विमान में कुल 111 यात्री सवार हैं, जिसमें 82 पुरुष, 28 महिलाएं और एक नवजात शामिल है।
It has been established that #Afriqiyah flight has 111 passengers on board. 82 males, 28 females, 1 infant.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरबस ए320 लीबिया के सहाबा से त्रिपोली जा रहा था।
Tags:
world
