लीबियाई विमान हाईजैक: माल्टा में उतारा गया प्लेन, 111 यात्री सवार

लीबियाई विमान हाईजैक: माल्टा में उतारा गया प्लेन, 111 यात्री सवार

नई दिल्ली,  लीबिया के एक यात्री विमान के हाईजैक करने की खबर आ रही है, जिसे माल्टा में उतारा गया है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, दो लोगों ने अफ्रीकीया एयरवेज के इस विमान को अगवा किया है।
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मसकट ने ट्विटर पर बताया कि लीबियाई विमान के अपहरण की सूचना है, सुरक्षा बल मुस्तैद हैं।

Informed of potential hijack situation of a  internal flight diverted to. Security and emergency operations standing by -JM

बताया जा रहा है कि हाईजैकर्स ने विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी है। माल्टा के पीएम के अनुसार, विमान में कुल 111 यात्री सवार हैं, जिसमें 82 पुरुष, 28 महिलाएं और एक नवजात शामिल है।

It has been established that  flight has 111 passengers on board. 82 males, 28 females, 1 infant.


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरबस ए320 लीबिया के सहाबा से त्रिपोली जा रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post