
ऋषभ भारद्वाज की रिपोर्ट :
गाजियाबाद : जनपद पुलिस का एक हैरान करने वाला चेहरा सामने आया है, जो सरकार व पुलिस प्रशासन के तमाम दावों पर पलीता लगाता प्रतीत होता है। हम बात कर रहे हैं थाना लोनी के डाबर चौकी की, जहाँ के प्रभारी अमर पाल की दबंगई के चलते आम जनता परेशान है। डाबर कालोनी के रहने वाले देशराज नामक एक व्यक्ति ने दरोगा पर बिजली विभाग के नाम पर उन्हें घर जाकर धमकाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि प्रभारी अमरपाल बिजली विभाग के नाम पर कई बार उसके घर आकर बदतमीजी कर चूका है व जेल भेजने की धमकी दे चूका है। वही आरोप ये भी है कि अमरपाल ने जो रिश्वत मांगी थी वह नए नोटों में मांगी थी, जिसकी वजह से उसने मजबूरी में कर्ज लेकर दरोगा अमरपाल को पैसे दिए। वही पीड़ित ने बताया कि आज तक उसे बिजली विभाग की तरफ से या पुलिस विभाग की तरफ से कोई नोटिस भी नहीं मिला है, ना ही दरोगा ने उसे कोई रिपोर्ट की कॉपी दिखाई है। अब देशराज डर डर और भय में जी रहा है। देशराज की मानें तो उसने उधार मांग कर 4500 रूपये के नए नोट दरोगा अमरपाल को दिए हैं।वही पीड़ित देशराज अब अपने घर से फरार है, क्योंकि देशराज का कहना है की पुलिस उसे जबरदस्ती झूठे मुकदमों में जेल भेज देगी क्योंकि उसने एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की पोल खोल दी है। अतः अब उसकी जान को भी खतरा है।
Tags:
state