इस तरह करें सोमवार का व्रत घर में आएगी सुख-शांति



नई दिल्ली,  सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। हिन्दु धर्म में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को व्रत रखा जाता है। सोमवार का व्रत लड़कियां अच्छा पति पाने के लिए करती है। पुराणों के अनुसार सोमवार व्रत में व्यक्ति को सुबह-सुबह स्नान कर शिव जी को जल चढ़ाना चाहिए तथा शिव-गौरी की पूजा करनी चाहिए। माना जाता है कि सोलह सोमवार का व्रत पूरे विधि- विधान के साथ करने से मन की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। सोमवार से लगातार सात व्रत करने पर व्यक्ति को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है व घर में सुख-शांति आती हैं।


जानिए कैसे करें सोमवार को पूजा : सोमवार की पूजा में आपको श्वेत फूलों, सफेद चन्दन, चावल, पंचामृत, अक्षत, पान,सुपारी, फल, गंगा जल, बेलपत्र, धतूरा-फल तथा धतूरा-फूल से  शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
पूजा में ॐ नमः शिवाय व चन्द्रमा के बीज मंत्र  ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः आदि मंत्रो की कम से कम तीन माला का जप जरूर करना चाहिए। व्रत अगर स्त्री-पुरुष मिलकर करते है तो ये बहुत अच्छा होता है। व्रत पूजन काल सुबह से लेकर शाम तक कभी भी कर सकते है लेकिन अगर सुबह किया जाएं तो ये खास होता हैं।
  1. लगातार 16 सोमवार व्रत रखकर सांयकाल सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए व पांच छोटी कन्याओं को भोजन कराना चाहिए।
  2. सुबह नहाकर तांबे के बर्तन में कच्ची लस्सी भगवान शिव को चढ़ानी चाहिए।
  3. हर सोमवार बबूल के वृक्ष को दूध से सींचना चाहिए।
  4. चांदी का कड़ा या सिक्का धारण करना चाहिए।
  5. अपनी मां के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post