यदि आप भी पैसों की तंगी से परेशान है तो आज ही करें ये उपाय



नई दिल्ली,   यदि आप पैसों की तंगी से परेशान है और सारे उपाय करने के बाद भी आपके पास पैसे नहीं रहते तो हम आपको बता करें है कुछ उपाय। इन उपाय को आजमाने से आपको लाभ मिल सकता है। रविवार के दिन मार्केट जाएं और तीन झाड़ू खरीदकर लाएं। अगले दिन नहाकर अपने घर के आसपास किसी मंदिर में ये तीनों झाड़ू रख दें। ध्यान रहें कि ऐसा करते समय आपको कोई देखें नहीं। यदि आपको कोई देख लेता है तो इस उपाय का प्रभाव कम हो सकता है इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें। जान लीजिए कि अगर ये उपाय सही से कर लिया गया तो जल्द ही पैसों से जुड़ी तमाम समस्याएं कम हो सकती है लेकिन आपको भी अपनी महनत जारी रखनी होगी।



दूध का उपाय भी बना सकता है धनवान
रविवार के दिन दूध का ये उपाय भी आपको पैसों की तंगी से बचा सकता है। सप्ताह के किसी भी रविवार को सोते समय एक ग्लास दूध सर के पास रखकर सोएं। ध्यान रखें कि ऐसा करते समय नींद में दूध का ग्लास ढुल ना जाएं। सुबह नहाकर इस दूध के ग्लास को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। धनवान बनने का कच्चे दूध का एक और उपाय है। सुबह जल्दी उठकर नहाकर आप आपने आसपास के किसी शिव मंदिर में जा शिवलिंग में कच्चा दूध चढ़ाएं।

चांदी की कील भी कर सकती है मालामाल
रात को जब चांद निकल आएं तो आप अपने पलंग के चारों ओर चांदी की चार कील ठोक दें। चांदी की ये कील आपके घर के आसपास की सारी नकारात्मक उर्जा नष्ट कर देगी। जिससे पैसों की समस्या कम हो जाएगी।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post