नई दिल्ली: 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाने को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नई शर्त लगा दी है। अब पुराने नोट में 5000 रुपये से ज्यादा की रकम 30 दिसंबर तक एक खाते में सिर्फ एक बार ही जमा कर सकते हैं। जिसके खाते में पैसा जमा हो रहा है उसे बैंक को यह भी बताना होगा कि यह रकम अब तक जमा क्यों नहीं की गई थी। बैंक उसके जवाब से संतुष्ट होगा तभी रकम जमा की जाएगी।
Tags:
national