तो इसलिए सहवाग चाहते हैं विराट कोहली बदल लें अपना नाम

तो इसलिए सहवाग चाहते हैं विराट कोहली बदल लें अपना नाम

नई दिल्ली,   टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट्स भी उनकी बैटिंग की तरह शानदार होते हैं। सहवाग अपने ट्वीट्स से कई हस्तियों को ट्रोल कर चुके हैं। ट्वीट ही नहीं सहवाग अपनी कमेंट्री से भी क्रिकेट फैन्स की पसंद बन गए हैं। किसी बोरिंग मैच को भी सहवाग अपने कमेंट से मजेगार बना देते हैं। उनकी इसी खासियत की वजह से हर दिन उनके फैन्स बढ़ते जा रहे हैं।
इस बार सहवाग ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को ट्वीट कर ऐसी सलाह दे डाली जिसे जान कर खुद कोहली भी यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल, विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए सहवाग ने अपने मजाकिया अंदाज में उन्हें अपना नाम बदलने की सलाह दे डाली। विराट आजकल रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाकर क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए हैं।
सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, "कोहली को अखबार में नाम बदलने के लिए एड देना चाहिए। उन्हें खुद को बादल कहना चाहिए। हर वक्त बादल की तरह छाए रहते हैं कोहली।"
सहवाग अपने इसी मजाकिया अंदाज में साथी खिलाड़ि‍यों और स्टार्स को ट्वीट कर बर्थडे विश करते हैं, जो तुरंत वायरल हो जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post