
पटना, बिहार के राजनेता व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पार्टी के नेताओं के साथ आज बैठक कर रहे हैं। नोटबंदी से हो रही परेशानी को लेकर आज राजद अपनी रणनीति तय करेगा। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं की बैठक राजद प्रमुख लालू प्रसाद के अवास दस सर्कुलर रोड पर हो रही है। बैठक में नेताओं की राय के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी। बैठक के दौरान लालू यादब ने कहा कि हम मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। नोटबंदी से देशभर में हंगामा हुए जा रहा है। आम आदमी परेशान है। कहा कि नोटबंदी के खिलाफ हम आंदोलन का बिगुल फूकेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अभियान को भी राजद ने नैतिक समर्थन दिया था। उनके धरना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भाग लिया था।
Tags:
state