शहीदी स्थल पर रो पड़े उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी

शहीदी स्थल पर रो पड़े उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी

देहरादून। आज दोपहर शहीद स्थल पहुंचे उत्तराखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी फूट फूट कर रोए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
पत्नी उज्वला और बेटे रोहित शेखर तिवारी संग पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे यहां उन्होंने पहले शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल और माला अर्पित की उसके बाद मौके पर मौजूद आंदोलनकारियों से मिले।
आंदोलनकारियों के दुख सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री मौके पर ही रोने लगे। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ राज्य बनाया गया वह विकास अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य का विकास कर देश में पहले स्थान पर पहुचाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post