कारोबारियों ने बैंकवालों के साथ साठ-गांठ करके कालेधन को सफेद कराया- बाबा रामदेव

बहुत से कालेधन के कारोबारियों ने बैंकवालों के साथ साठ-गांठ करके कालेधन को सफेद कराया- बाबा रामदेव

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद देश भर में बड़े पैमाने पर 500 और 1000 के पुराने नोट और 2000 के नए नोट जब्त किये जा रहे है, जिसपर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा मुझे आशंका है कि बहुत से कालेधन के कारोबारियों ने बैंकवालों के साथ साठ-गांठ करके अपने कालेधन को सफेद कराया है।

बता दें जयपुर में द इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में आयकर ने छापा मारा और 156.59 करोड़ कैश बरामद किया है। इसके अलावा 1.38 करोड़ के 2000 के नए नोट भी बरामद हुए है। इसके अलावा बैंक से खाली लॉकर में दो किलो सोना भी मिला है।

वहीं कल ग्रेटर कैलाश 1 में बिजनेसमैन रोहित टंडन के टी एंड टी लॉ फॉर्म में छापे में 13.65 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए। इसमें 2.61 करोड़ के 2000 रुपये के नए नोट शामिल हैं। इन सभी पैसों को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद काला धन पकड़ने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार देश के हर हिस्से में छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post