तमिलनाडु: चक्रवात 'वरदा' तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के समुद्र तट तक पहुंचेगा। तमिलनाडु में रात से तेज बारिश हो रही है। राजधानी चेन्नई के कई इलाकों में बारिश के कारण पानी भर गया है। चेन्नई के कुछ इलाकों में बिजली भी गुल है। चेन्नई महानगर पालिका ने नागरिकों को पेड़ों के नीचे कार न पार्क करने की हिदायत दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार वरदा की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है लेकिन अभी भी ये 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है।
One Survey ship has been kept standby to undertake harbour survey in case of requirement: Navy #cyclonevardah
Naval aircraft also standing-by at the Naval Air Stations Rajali & Dega to be pressed into action to augment HADR ops: Navy#cyclonevardah
वरदा तूफान के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। चक्रवात के समुद्र तट की तरफ बढ़ने की वजह से आम लोगों को सावधानी के तहत घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। तमिलनाडु के चार जिलों के स्कूल-कॉलेजों को सोमवार को बंद रखा गया है। आम लोगों की मदद के लिए फोन हेल्प लाइन और व्हाट्सऐप हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं।
Tags:
state
