जयपुर: 156.59 करोड़ कैश, दो किलो सोना व 1.38 करोड़ 2000 के नए नोट जप्त

जयपुर: 156.59 करोड़ कैश, दो किलो सोना व 1.38 करोड़ 2000 के नए नोट जप्त

राजस्थान: जयपुर में इनकम टैक्स को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां के द इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंकमें आयकर ने छापा मारा और 156.59 करोड़ कैश बरामद किया है। इसके अलावा 1.38 करोड़ के 2000 के नए नोट भी बरामद हुए है। इसके अलावा बैंक से खाली लॉकर में दो किलो सोना भी मिला है।

-2 हजार रु.के कुल 6904 नोट जब्त,1.38 करोड़ 8 हजार के हैं 2 हजार के जब्त नोट,इसके अलावा 500 रु.के 4 नए नोट भी जब्त


यह बैंक विल्फर्ड एजुकेशन सोसाइटी चलाती है। इनकम टैक्स ने सोसाइटी के दफ्तर में भी छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी के बाद को-ऑपरेटिव बैंक ग्राहकों में खलबली मच गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post