पीएम मोदी कानपुर तो राहुल गांधी जौनपुर में करेंगे संबोधित


कानपुर/जौनपुर,  भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 दिसंबर) कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं यूपी के जौनपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनआक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। नोटबंदी के बाद देश में उपजी परेशानियों को लेकर कांग्रेस की ओर से बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में इस रैली का आयोजन किया गया है।
कांग्रेस ने एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी कर रखी है। रविवार की देर रात तक प्रदेश स्तरीय नेता तैयारियों में लगे रहे। राहुल की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी ने मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस प्रशासन समेत देशभर की एजेंसियां सक्रिय हो चुकी है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से जूझने और प्रधानमंत्री को सुरक्षित रखने के लिए एक किलोमीटर के दायरे में 50 सेफ प्वाइंट्स बनाए गए हैं। रक्षा मंत्रायल की तरफ से एयरफोर्स के स्पेशल कमांडो की एक टीम शहर आ चुकी है।
वहीं, राहुल गांधी दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से बीआरपी के मैदान पर साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे। नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार पर हमलावर राहुल गांधी की सूबे में यह पहली रैली है। राहुल की रैली के कारण कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह है। जेसीज चौराहे से लेकर हर उस रास्ते को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है जहां से राहुल गुजरेंगे। कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। 

रविवार देर शाम पहुंचे राजबब्बर
प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर रविवार देर शाम पहुंच गए। राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्र पहले से ही शहर में हैं। रैली के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए हैं।
आसपास के जिलों से भी काफी संख्या में फोर्स बुलायी गयी है। दो कम्पनी पीएसी, चार सौ कांस्टेबिल, सौ सबइंस्पेक्टर, 13 इंस्पेक्टर, बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गयी है। बयालसी डिग्री कालेज को आपातकालीन अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।

पीएम मोदी कानपुर को देंगे ये बड़ी सौगातें
कानपुर को उत्तर प्रदेश का पावर हब बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कानपुर देहात के बारा खानचंदपुर में तैयार हो चुके जीआईएस (गैस इंसुलेटिड सबस्टेशन) का लोकार्पण करेंगे। पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के इंजीनियरों ने लोकार्पण की तैयारी पूरी कर ली है। नया सब स्टेशन 765/400 केवी का होगा।
निरालानगर स्थित रेलवे ग्राउंड में रैली के दौरान नया सब स्टेशन जनता को समर्पित करेंगे। नए सब स्टेशन से बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी। यह सबस्टेशन उत्तरी ग्रिड के पूर्वी भाग से पश्चिमी भाग में बिजली के स्थानांतरण के लिए प्रवेशद्वार का काम करेगा।

460 करोड़ मंजूर
शहर की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए केंद्र सरकार पहले से ही आईपीडीएस योजना को स्वीकृति दे चुकी है। इसके तहत 460 करोड़ की लागत से 11 सब स्टेशन शहर में बनने हैं। इसमें दर्शनपुरवा सब स्टेशन की शुरुआत हो चुकी है। योजना पूरी होने पर शहर की बिजली व्यवस्था काफी दुरुस्त हो जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post