रिलीज से पहले यूपी में टैक्स फ्री हुई आमिर की 'दंगल'

बिना किसी कट के सेंसर ने

मुंबई: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' को हरी झंडी मिल गई है। बिना किसी सिंगल कट के सेंसर ने दंगल को पास किया है। यह वाकई फिल्‍ममेकर्स के लिए खुशी की बात है। इस फिल्म की अवधि 2 घंटे 41 मिनट की है। यह एक परिवार के साथ देखी जाने वाली और इंटरटेनमेंट के तड़के से भरपूर वाली फिल्म होगी।

फिल्‍म में आमिर खान की बेटियों के किरदार में फातिमा सना शेख और सान्‍या मल्‍होत्रा ने मुख्‍य भूमिका निभाई है। फिल्‍म में आमिर की पत्‍नी का किरदार टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर ने निभाया है। फिल्‍म रीयल लाइफ पर आधारित है जिसमें आमिर ने हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है। आमिर खान अपनी दोनों बेटियों गीता (ज़ायरा वसीम) और बबीता (सुहानी भटनागर) की पहलवान बनने से पहले की ट्रेनिंग देते दिखते हैं। यह फिल्म अमेरिका में 21 दिसंबर को जबकि भारत में 23 दिसंबर को रिलीज होगी। 

रिलीज से पहले यूपी में टैक्स फ्री हुई आमिर की 'दंगल' : 
आमिर की फिल्म 'दंगल' को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। इस घोषणा के बाद दर्शकों को फिल्म दंगल देखने के लिए ज्यादा पैसे देने नहीं पड़ेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post